
प्रतापगढ़ पट्टी
दमदार 24न्यूज़
बाईपास सड़क पर जलजमाव के चलते खराब हुई एम्बुलेंस,आवागमन बाधित
मरीज छोड़कर वापस जा रही एंबुलेंस बरसात के पानी से भरे गड्ढे खराब हो गई। जिससे आवागमन बाधित हो गया। बुधवार को पट्टी सीएचसी की एम्बुलेंस मरीज छोड़ने धनगढ़ सराय छिवलहा गांव गईं थीं। वापस लौटते समय उडैयाडीह बाजार बाईपास पर सड़क पर हुए गड्ढे में पानी भरा हुआ था एंबुलेंस के इंजन में पानी चला गया जिससे सर्किट से उसका सेल्फ खराब हो गया।ड्राइवर शिव शंकर ने बताया कि अचानक गड्ढे में ज्यादा पानी की वजह से इंजन में पानी चला गया। एंबुलेंस खराबी की सूचना ड्राइवर ने पट्टी सीएचसी में दी है। आए दिन बरसात का पानी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण भरा रहता है। जिससे लोगों का आवा गमन बाधित है।