
बिग बॉस के घर में अपने एक साथी कंटेस्टेंट के साथ बात करते हुए पूजा भट्ट ने कहा है कि एजुकेशन और डिग्री का आपस में कोई नाता नहीं है,कोई सेंसिबल मैनर नहीं है। पूजा के मुताबिक. एक डिग्री किसी इंसान की एजुकेशन को रिफ्लेक्ट कर सकती है, लेकिन डिफाइन नहीं कर सकती, ना ही उसकी एबिलिटी बता सकती है। उन्होंने कहा. मैं और मेरे पिता दोनों स्कूल ड्रॉपआउट हैं लेकिन यह चीज इशारा करती है कि डिग्री और एजुकेशन आपस में रिलेट नहीं करते। हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी अंग्रेजी में जो शानदार कमांड है वो उनके पारसी इंस्टीट्यूट की बदौलत है।