
रोजगार मेले में 151 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
प्रयागराज परिसर में दिनांक 15.01.2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 151 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 235 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया
श्री चन्द्र कान्त सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रयागराज उपस्थित रहे एवं इनके द्वारा बेरोजगार नवयुवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन अभ्यर्थियों का चयन न हो पाया हो वे आगामी होने वाले रोजगार मेला में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में कार्यालय के मेला प्रभारी अधिकारी श्री प्रशांत तथा मेला प्रभारी श्री मारूफ अहमद व कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मेले में कैरियर काउंसलिग का कार्य श्री राम भरोसे वर्मा, अनु0 द्वारा किया गया