
बिजनौर: कंप्यूटर सेंटर पर स्टूडेंट ने टीचर को मारी गोली, एकतरफा या फिर नाकाम इश्क की आशंका
बिजनौर के RCTI कम्प्यूटर सेंटर के क्लास रूम मे छात्र प्रशांत ने कंप्यूटर टीचर कोमल देवल को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल टीचर को हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया है। वर्ष 2020 मे शादीपुर निवासी प्रशांत ने यहाँ से रेगुलर क्लास करते हुए डिप्लोमा किया था। अब फिर रिवीजन के नाम पर उसने यहाँ पुन: प्रवेश लेकर इस कृत्य को अंजाम दे डाला। इस घटना के पीछे एक तरफ़ा या फिर नाकाम मुहब्बत होने की सम्भावना जताई जा रही है।