
ब्रेकिंग
रिपोर्टः _राजमणि शुक्ला
बिजनौर -मंडावली अचानक कोटा वाली नदी का जलस्तर बढ़ा रोडवेज की बस पानी के तेज बहाव में फंसी। यात्रियों में मची चीख-पुकार। कई दर्जन यात्री बस के अंदर मौजूद हैं पुल के ऊपर क्रेन लगाकर बस को पलटने से रोकने का क्या जा रहा प्रयास। जिंदगी और मौत के बीच फंसे यात्री पुलिस बल के साथ मंडावली थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद। जनपद बिजनौर के मंडावली इलाके का मामला।