प्रयागराज
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के पुराने मामले में सुनाई 6 माह की सजा और ₹1000 का लगाया जुर्माना
17 फरवरी 2012 को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहते रीता बहुगुणा जोशी पर दर्ज हुआ था लखनऊ के कृष्ण नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला
प्रचार का वक्त बीत जाने के बावजूद रीता जोशी कैंट विधानसभा के प्रत्याशी के तौर पर कर रही थीं प्रचार सत्ता के लोभ में अंधी हो चुकीं 75 साल की सासंद सहिबा महिला होकर करतीं और करवातीं हैं महिलाओं का शोषण करैली मुनव्वर अली शाह की दरगाह खुल्दाबाद में तेजी से हिन्दू मुस्लिम मां बहन बेटियों हो रहा है धर्मांतरण और देह व्यापार का धंधा और सासंद सहिबा चहल कदमी सिर्फ और सिर्फ अपने बेटे के लिए कर रही है भारतीय जनता पार्टी में बैठ कर कर रहीं समाजवादी पार्टी की खुफिया गिरी मात्र पुत्रमोह में अंधी होकर और दे रहीं हैं दरिदों को शय और पनाह आतंक का पर्याय रहे अतीक अहमद के गुर्गो मुमताज़ अहमद जैसे लोग इनके जैसे नेताओं की ही देन हैं