
बीते दिन हुई नेहा पब्लिक स्कूल खूबापुर मुजफ्फरनगर अध्यापिका द्वारा निन्दनीय घटना लेने लगी राजनीति अखाड़ा, घटना की आड़ में नेताजी चमकते राजनीति।मुज़फ्फरनगर कांग्रेस,सपा रालोद आजाद समाज पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों का खुब्बापूर गांव में डाला डेरा। ज्ञात रहे कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही कठोर कार्यवाही कि जा रही है। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी एवं एसएसपी को निष्पक्ष कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बावजूद साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के साथ साथ राजनीतिक दलों द्वारा अपनी राजनीती चमकाने का काम घटना की आड़ में किया जा रहा है।