
प्रतापगढ़ __
दमदार 24न्यूज़ की ख़ास रिपोर्ट
सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिला बना काला जादू का अड्डा __
दरअसल हम बात कर रहें है उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद का जहाँ पर काला जादू के नाम पर अपराधिक गतिविधियाँ फैलाकर लोंगों के अन्दर दहशत पैदा कर रहें है और मासूम नवजात की हत्या कर रहें है॥ बहुत ही ज़ल्द दमदार 24न्यूज़ इसका सत्यापित ख़ुलासा करेगा और ऐसे अपराधियों कों कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने का प्रयास करेगा ऐसे असामाजिक तत्व बहन बेटियों के भविष्य से उनकी खुशियों का समापन कर रहें है इनको समाज मेँ रहने का कोई अधिकार नहीं है ॥ऐसे लोग काला जादू. भूत. प्रेत के चक्कर मेँ लोंगों कों बहुत ही तकलीफ़ दें रहें है ॥हलांकि अभी कुछः मुद्दे संदेहजनक है ॥इसलिये नाम कों अंकित नहीं किया जा रहा है लेकिन बहुत ही ज़ल्द ऐसे असामाजिक तत्वों कों पुलिस प्रशासन के द्वारा कठोर कार्यवाई कराने का प्रयास किया जायेगा ॥ऐसे कथिक आपराधिक गतिविधियाँ करने वाले हर जगह फैले हुये है ॥इनको बहुत ही ज़ल्द कड़ी सज़ा मिलेगी ॥