
मुम्बई __
रिपोर्टः __दमदार 24न्यूज़
बृहन्मुंबई महानगर पालिका और अवैधानिक कार्यरत फेरीवालों की मिलीभगत __
दरअसल हम आपका ध्यान केन्द्रित करना चाहते है !! कि जब भी और किसी भी विभाग में बृहन्मुंबई महानगर पालिका फेरीवालों को दबिश देने पहुँचती है !! तो उसके पहले उनको मालुमात हों जाता है !! कि महानगर पालिका आ रही है !! और फेरीवाले सजग हो जाते है !! जिसके कारण अवैधानिक फेरीवालों के ऊपर कोई भी कार्यवाई नहीं पा रही है !! और कई फेरीवाले ऐसे भी है !! सरकारी कर्मचारी को गाली गलौझ भी करते है !! ये मामला पूर्ण महाराष्ट्र का है !! फेरीवालों की वजह से आमजनता का आवागमन बाधित हों रहा है !! काफ़ी फेरीवाले तो महिलाओं से अवमानना पूर्ण वर्ताव करते है !! हर विभाग व हर जगहों पर अवैधानिक फेरीवालों का कब्जा है !! महाराष्ट्र सरकार तत्काल ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाई करें !!