
मुम्बई __
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने दशहरा 2023 के शुभ अवसर पर खुद को गिफ़्ट की ब्रैंड न्यू लेम्बोर्गिनी कार, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कार शोरूम Automobili Ardent India ने पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के न्यू लेम्बोर्गिनी खरीदने की जानकारी दी है. शोरूम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रद्धा की उनकी नई कार के साथ फोटोज शेयर की है.