
पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइन्स द्वारा धनतेरस व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनमानस में सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने एवं जनता से संवाद कायम करने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत सुभाष चौराहा से हॉटस्टफ चौराहा, यात्रिक चौराहा, विवेकानन्द चौराहा, तनिष्क चौराहा, एजी कार्यालय चौराहा, सांई मंदिर चौराहा तक पैदल गश्त की गयी।