दबंग ने नाबालिक लड़की के प्राइवेट पार्ट में डाला उंगली
भाजपा नेता होने के कारण दबंग लड़कियों के साथ करता है छेड़छाड़
करारी थाना बना जजमेंट फैसला करने के लिए सुबह से लगाया चौपाल
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और जनपद के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित हैं लेकिन यह ढिंढोरा झूठा साबित हो रहा है
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद के करारी थाना क्षेत्र के अर्का महावीर पुर गांव के चौराहे पर रामाशंकर पांडे उर्फ ननबुद्दी पुत्र लक्ष्मी नारायण पांडे परचून की दुकान खोल रखी है मंगलवार के दिन सुबह 7:00 बजे के लगभग अर्का महावीर पुर गांव निवासी गिरधारी लाल पुत्र क्षेत्रपाल सरोज की 10 वर्षीय बेटी परचून की दुकान में सामान लेने गई थी तभी दबंग रमाशंकर पांडे ने लड़की को पकड़कर कमरे के अंदर खींच लिया और जबरदस्ती लड़की के कपड़ा उतार कर लड़की के प्राइवेट पार्ट में उंगली डालने लगा और अपना प्राइवेट पार्ट को लड़की से पकड़वाने लगा लड़की के दर्द होने के कारण लड़की ने हो-हल्ला किया तो गांव के ही रंजीत कुमार पुत्र रामप्रसाद मौके पर पहुंच गया जिसे आते देखकर रमाशंकर पांडे पुत्र लक्ष्मी नारायण पांडे दुकान बंद करके भाग गया भुक्तभोगी ने पुलिस चौकी अर्का महावीर में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर अर्का पुलिस चौकी ने आरोपी को पकड़ कर करारी हाजा को सौंप दिया और किशोरी व किशोरी की मां और गवाह रंजीत कुमार पुत्र राम प्रसाद को करारी हाजा भेज दिया। करारी पुलिस ने आरोपी को थाने में बंद कर किशोरी और किशोरी की मां को थाने में बैठा लिया और गवाह रंजीत कुमार को भी बंद कर दिया अब सवाल यह उठता है की यदि गवाह को थाने में बैठा लिया जाएगा और गवाह को प्रताड़ित किया जाएगा तो आने वाले समय में कोई गवाह गवाही देने के लिए तैयार नहीं होगा उसने तो गवाह देने के लिए थाने गया था फिर उसे थाने में क्यों बैठा लिया गया और फिर क्यों बंद कर दिया गया यह एक बहुत बड़ा जांच का विषय है।
वही किशोरी के पिता ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया है कि करारी थाना पुलिस सुलह समझौते के लिए दबाव बना रही है और आरोपी से सांठगांठ कर ली है जिससे आरोपी का बचाव कर सुलह समझौते पर तुली हुई है आखिर इतना बड़ा जुल्म करने वाला अपराधी को बक्सा जाए यह कहां का न्याय है।
ऐसा लग रहा है की जिला कचहरी बंद होकर अब फैसला करारी थाने में ही होगा।