
प्रयागराज__
माफिया अतीक और अशरफ के करीबियों से घंटों पूछताछ
अब्बास, जियाउद्दीन से पुलिस टास्क फोर्स ने की पूछताछ
अब्बास अतीक का जबकि जियाउद्दीन अशरफ का करीबी है
दोनों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं
करोड़ों की संपत्ति, गाड़ियों की पुलिस को जानकारी मिली है
माफिया ब्रदर्स से दोनों ने नजदीकियां होने से किया इनकार
पुलिस ने दोनों से संपत्तियों का ब्योरा, आय के स्रोत मांगा है.