
ब्रेकिंग न्यूज़
कोलिंन कंपनी का एजेंट बनकर सफाई के नाम पर टप्पे बाजो ने उड़ाया लाखों के सोने के गहने
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता बिन्दु वर्मा की ख़ास रिपोर्ट
पट्टी नगर स्थित वार्ड नंबर 2 में अनिल कुमार खरे के यहां दोपहर 12:30 पर 2 लोग कोलिन कंपनी का एजेंट बताकर पीतल के बर्तन एवं तांबे के बर्तन साफ करने के नाम पर लाखों के गहने लेकर हुए फरार। बता दें कि यह मामला पट्टी नगर के वार्ड नंबर 2 का है जहां पर अनिल कुमार खरे दोपहर 12:30 पर अपने घर के बाहर बैठे हुए थे तभी दो लोग आए और उन्होंनेकोलिन कंपनी का एजेंट बताकर तावा पीतल के बर्तन साफ करने का पाउडर का प्रचार करने के नाम पर कई बर्तन साफ किए इसके बाद टप्पे बाजो ने कहा कि इससे सोने के गहने भी साफ होते हैं इस पर अनिल कुमार खरे ने अपने सोने की चेन दो अंगूठी एवं एक ब्रेसलेट निकाल कर दे दिए जिसको वे लोग किसी पाउडर से साफ कर रहे थे तभी अनिल खरे की नजर थोड़ा इधर-उधर हुई इसी बीच धोखे से टप्पे बाजो ने चैन अंगूठी और ब्रेसलेट लेकर फरार हो गए जहां पर उन्होंने पूरे पट्टी नगर में उनकी तलाश की लेकिन तब तक उन लोगों कहीं पता नहीं लगा। पूरा मामला उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।