मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए शर्मनाक और जघन्य बलात्कार कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. 12 साल की बच्ची से रेप के आरोप में ऑटो चालक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. आरोपी अभी पुलिस की हिरासत में है. इस बीच मामले से जुड़ी एक संवेदनशील खबर सामने आई है. शहर के महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने पीड़ित बच्ची को गोद लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन करने की बात कही है.
इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने दरियादिली दिखाते हुए रेप पीड़िता को गोद लेने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि बच्ची के घरवालों की मर्जी होगी तब ही वह बच्ची को गोद लेंगे.