
बिछौरा आंगनवाड़ी की दुर्दशा
मरम्मत और पोताई का पैसा गया जिम्मेदारो के जेब में
कौशांबी। सियाथू तहसील क्षेत्र के बिछौरा ग्राम सभा के आंगनवाड़ी की मरम्मती करण और पुताई का पैसा लाखों रुपए सरकार ने पानी की तरह बहा दिया लेकिन यह पैसा किसके जेब में गया यह पता नहीं चल रहा है आंगनबाड़ी के जिम्मेदारों के जेब में गया या प्रधान या ग्राम पंचायत अधिकारी के जेब में गया बिछौरा आंगनबाड़ी केंद्र देखने से पता चल रहा है कि इसमें पशु तक बाधने लायक नहीं है आखिर यह पैसा कहां गया इसकी विधिवत जांच हो तो पता चले कि यह पैसा किसके जेब में गया है वहीं प्रधान से बात किया जा रहा है तो प्रधान जवाब देने से इनकार कर रहा है।