महाराष्ट्र के सातारा में तनाव देखने को मिल रहा है. दो समुदायों में पथराव और आगजनी खबर सामने आई है. एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना है. सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त से सोशल मीडिया में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के पोस्ट के बाद से खटाव तालुका के पूसे सावली में तनाव चल रहा था. महापुरुषों के बारे में भी विवादित टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद बीती रात मामला ज्यादा बढ़ गया और धार्मिक जगहों पर एक प्रार्थना स्थल मंदिर पर पथराव हुआ और विवाद बढ़ गयी. पुलिस ने बल प्रयोग किया और लोगों को हटाया. इस बीच आगजनी और तोड़फोड़ की घटना देखने को मिली. जिला पुलिस ने सावधानी बरतते हुए इंटरनेट बंद कर दिया है.