माघ मेला क्षेत्र में मुख्य स्नान पर्व बसंत पंचमी तिथि 14.02.2024 हेतु यातायात प्रबन्ध।
दिनांक 14.02.2024 को बसंत पंचमी पर्व के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा कारणों से मेला क्षेत्र में आने वाले समस्त वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन/पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित हैः-
दिनांक 13.02.2024 को सायं 08.00 बजे से दिनांक 15.02.2024 को 24.00 बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित रहेगा।
(क) माघ में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन निम्न स्थानों पर निर्धारित ‘पार्किंग’ स्थलों पर खड़ा कर सकेंगेः-
1. प्लाट नं0 17 पार्किंग
2. गल्ला मण्डी दारागंज पार्किंग
3. हेलीपैड पार्किंग
4. काली सड़क पर दाहिने एवं बाऐ बनी पार्किंग
5. ओल्ड जी.टी. कछार पार्किंग
(ख) मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर निम्नानुसार पार्किंग प्रस्तावित हैः-
1. मिर्जापुर- रीवा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहनों को लेप्रोसी चौराहे के बगल में नवप्रयागम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
2. जौनपुर-वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहे से ओल्ड जीटी रोड़ पर कछार भूमि पार्किंग / त्रिवेणीपुरम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
3. कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कालेज,केपी इण्टर कालेज व विद्या वाहिनी मैदान व सीएवी इंटर कॉलेज पार्किंग में पार्क कराया जाएगा ।
4. लखनऊ-प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इंटर कॉलेज/एनसीसी मैदान एवं नागवासुकी मंदिर के पास बने बघाड़ा एसटीपी पार्किंग में भी पार्क कराया जाएगा ।
(ग) मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं हेतु मार्गः-
1. संगम आने का पैदल मार्ग- संगम आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को जी0टी0 जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे।
2. संगम से वापसी का पैदल मार्ग- संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुए इण्टर लाकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थल पहुँच सकेंगे | उल्लेखनीय है कि संगम मेला क्षेत्र में जाने हेतु प्रवेश मार्ग जी0टी0जवाहर चौराहे से एवं निकास मार्ग हर्षवर्धन चौराहे से प्रस्तावित है।
3. हासिमपुर फ्लाई ओवर से होकर बक्शी बाँध के रास्ते नागवासुकी मंदिर इंटरलॉकिंग मार्ग से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु पाण्टुन पुल नम्बर 05 के रास्ते झूंसी की ओर पाण्टुन पुल नम्बर 5 और पाण्टुन पुल नम्बर 6 के बीच बने स्नान घाटों तक जा सकेंगे
नोट- प्रमुख स्नान पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन के लिए बन्द रहेगा और सामान्य दिनों में सुबह 07.00 बजे से शाम 17.30 बजे तक खुलेगा ।
(डॉ राजीव नारायण मिश्र)
पुलिस उप-महानिरीक्षक
माघ मेला प्रयागराज