ब्रेकिंग न्यूज़
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी
प्रतापगढ़
मानव अंग तस्करी की आँच बड़े शहरों के बाद छोटे शहरों की ओर पहुंचा!
पथरी का आपरेशन किया, नज़र बनी रही किडनी पर
१७ अगस्त २२ को पथरी का मरीज सचिन उम्र १७ पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी चौखड मौजा देवापुर थाना लालगंज अक्षत नर्सिंग होम बसड्डा के पास प्रतापगढ़ में भर्ती हुआ
२२ अगस्त २२ को पथरी का आपरेशन उपरांत निष्काषित हुआ
दाहिने पेट की तरफ दर्द होने पर लालगंज मे अल्ट्रासाउंड कराया
दाहिनी किडनी नही दिखने की रिपोर्ट मिली
परिजन मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में जाँच करवाया दाहिनी किडनी नही दिखने की रिपोर्ट मिली
कुमुद हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में जाँच कराया दाहिनी किडनी नही दिखने की रिपोर्ट मिली
परिजन का कहना है कि अक्षत नर्सिंग होम मे पथरी के आपरेशन के पूर्व कहीं कोई आपरेशन नही हुआ
अक्षत नर्सिंग होम में पथरी आपरेशन के पूर्व पेट में दर्द होने पर मरीज सचिन का जाँच अहमदाबाद गुजरात में जाँच हुयी थी तब दोनों किडनी रिपोर्ट में पुष्टि की गयी है – परिजन
मरीज सचिन के पिता भट्ठा पर दिहाड़ी मजदूर है, मजदूरी से घर का पेट पालते हैं
नगर कोतवाली प्रतापगढ़ को तहरीर दिये दो दिन बीत चुके हैं,
अभी एफआईआर दर्ज नही किया गया
नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि सीएमओ को पत्र भेजा गया है, सीएमओ जाँच टीम गठित करेंगे, आख्या आने पर एफआईआर दर्ज की जायेगी, मेडिकल का मामला है,
पथरी का आपरेशन करते वक्त अक्षत नर्सिंग होम के डाक्टर ने सीएमओ से इजाजत लेकर आपरेशन किया था क्या ?
कहीं न कहीं जिला प्रशासन सुस्त दिखायी दे रहा है!
सीएमओ गिरेंद्र मोहन शुक्ल का कहना है मुझे अभी पत्र नगर कोतवाली से नही मिला है, पत्र मिलने पर कमेटी गठित कर जाँच करवाई जायेगी