अपराध
मानसी शर्मा को शादीशुदा जफर से प्यार हो गया और उसने यानी मानसी ने इस्लाम कुबूल करके अपना नाम आलिया रखा और शादीशुदा जफर से दूसरी निकाह किया
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
मुरादाबाद की घटना,
मानसी शर्मा को शादीशुदा जफर से प्यार हो गया और उसने यानी मानसी ने इस्लाम कुबूल करके अपना नाम आलिया रखा और शादीशुदा जफर से दूसरी निकाह किया
जफर की पहली पत्नी शबाना ने कहीं से नाइन एमएम पिस्टल का जुगाड़ किया और अपनी गर्भवती सौतन मानसी शर्मा उर्फ आलिया का सरेआम कत्ल कर दिया।
हालांकि बाद में खुलासा हुआ कि शबाना को 9 एमएम की पिस्टल उसके पति जफर ने ही लाकर दी थी
सोचिए जफर ने कितना शातिराना चाल चला, पहली बीवी शबाना जेल में सढ़ेगी, दूसरी बीवी मानसी शर्मा और आलिया जो लव जिहाद में फंस कर बर्बाद हुई,उसे गर्भवती करके मरवा डाला ।अब जफर आराम से तीसरी निकाह करके जिंदगी जीएगा।