जीवन शैलीताजा खबर

माल गोदाम पर वेश्यावृत्ति का धंधा बंद नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होगा राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ

अलीगढ़

माल गोदाम पर वेश्यावृत्ति का धंधा बंद नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होगा राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ

पत्रकार रूपकिशोर राजपूत से अभद्र व्यवहार करने वालों पर हो कार्रवाई

दमदार 24न्यूज़

अलीगढ़ , राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले एक पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी से उनके कार्यालय पर मिला और माल गोदाम पर हो रहे खुलेआम होटलों वेश्यावृत्ति के धंधे का विरोध करते हुए कार्यवाही की मांग की। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने पत्रकारों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर थाना बन्ना देवी को मामले की जांच सौंपी है। P राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर माल गोदाम पर होटल संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
थाना बन्ना देवी क्षेत्र के अंतर्गत माल गोदाम में स्थित वेश्यावृत्ति धंधा करने वाली महिलाएं दूर दराज से आने वाले व्यक्तियों को अपने जाल में फंसा अपनी शिकार बना कर उनसे मोटी-मोटी रकम पुलिस का डर दिखाकर हड़प लेती है । इस तरह की खबर को पत्रकार रूप किशोर राजपूत ने प्रकाशित किया तो होटल संचालक तथा कथित पत्रकार ने महिला को भड़काकर पत्रकार रूप किशोर राजपूत माल गोदाम में स्थित चाय की दुकान के पास बैठा था। तभी सुनीता नाम की महिला व उसके साथ अन्य महिलाएं आई और जब से मोबाइल निकाल कर जमीन पर पटक दिया और जब में रखें पर्स को निकाल लिया । महिला ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकार को जेल भिजवाने की धमकी देने लगी । जिसकी शिकायत थाना बन्ना देवी में लिखित तहरीर दे दी है। जिस होटल संचालक के खिलाफ खबर चलाई थी इस होटल संचालक का सुबह फोन आया था और आज उसका पूरे दिन सेक्स रैकेट का धंधा बन रहा इसी से बौखला कर होटल संचालक ने इस तरह का कृत्य पत्रकार रूप किशोर राजपूत के साथ करवाया गया है। जिसमें पत्रकारिता का चोला पहनकर तंत्र विद्या करने वाला व्यक्ति इस होटल संचालक का रिश्तेदार बताया जाता है वह भी इसमें शामिल है। एसपी सिटी से मिलने वालों में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राघव, रुप किशोर राजपूत, गौरव रावत,दीपक कश्यप, अहोराम सिंह, वकील अहमद, मुस्कान, नगमा, मुशीर अहमद, नौशादअब्बासी,कमल सिंह,सत्यवीर सिंह यादव, अनवर खान, मो.राशिद, यामीन भाई, बबलू खान, विशाल नारायण शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, आदि पत्रकारगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button