मासूम भाइयों को डसने वाले सांप के जोड़े को पकड़ा
मासूम भाइयों को डसने वाले व फुफकार से पिता को अचेत करने वाले सांप की घटना से गांव में दहशत फैल गई थी। शनिवार की रात से हुई घटना के बाद गांव के लोगों में डर बस गया था। गुरुवार को बुलाए गए सपेरों ने काफी देर तक मशक्कत के बाद मृतक मासूमों के घर से नाग-नागिन का जोड़ा पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
लालगंज इलाके के धधुआ गाजन निवासी बब्लू यादव के घर मे शनिवार की रात सोते समय दोनों मासूम बेटे अगम व अर्नव को सोते समय डस लिया था। जिसमें दोनों मासूम भाइयों की मौत हो गई। उस गम को परिजन और गांव के लोग भूले नहीं थे कि बुधवार को सुबह शौच गए पिता बब्लू यादव को भी एक सांप ने फुफकार से बेहोश कर दिया। जिसे परिजन व ग्रामीण डसने की आशंका पर ट्रामा सेंटर ले गए। हालांकि इलाज के दौरान की सांप के न डसने की पुष्टि हुई। सांप के डसने व फुफकारने की घटना से परिजन व ग्रामीण सहमे थे। इस पर गुरुवार को सपेरे बुलाए गए। दो सपेरों ने काफी देर तक मशक्कत की तो बब्लू यादव के घर से ही नाग व नागिन का जोड़ा पकड़ा। यह जानकारी होते ही गांव व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सभी ने पकड़े गए नाग व नागिन के जोड़े को देखा तो हैरान रह गए। दोनों सांपो को पकड़ने के बाद परिजन व गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।
धधुआ गाजन में मासूम भाइयों को काटने वाले दोनों सांप को सपेरों ने पकड़ा।