अपराध
मीटर उखाड़कर खुद अंदर कर लिया, धड़ल्ले से की जा रही है कारखाने में बिजली चोरी
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
मीटर उखाड़कर खुद अंदर कर लिया, धड़ल्ले से की जा रही है कारखाने में बिजली चोरी
लखनऊ। अपट्रान विद्युत उप केंद्र के अंतर्गत भवानीगंज की झवारो वाली गली में प्रापर्टी डीलर रियाज अहमद के घर के सामने की तरफ दरोगा जी के मकान वाली लाइन में चल रहे फर्नीचर के कारखाने के मालिक ने मकान के बाहर की ओर लगे मीटर को खुद उखाड़कर कारखाने के अंदर कर लिया है तथा धड़ल्ले से बिजली की चोरी कर रहा है। मोहल्ले के लोगों का तो यहां तक कहना है कि कारखाने में मीटर की जगह सीधे केबल से ही बिजली जलाई और मशीन चलाई जा रही है तथा बाहर से ही दिखता है कि ऊपर से केबल भी काटकर जोड़ा गया है। मजे की बात यह है कि करीब साल भर से कारखाना वाला खुलेआम बिजली चोरी कर रहा है और कहता है कि अपट्रान बिजली घर के कर्मचारी आकर हर महीने सुविधा शुल्क ले जाते हैं।