
ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. 20 अक्टूबर (शुक्रवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और एडम जाम्पा रहे. वॉर्नर और मार्श ने शतकीय पारी खेली, वहीं जाम्पा ने चार खिलाड़ियों को आउट किया. 368 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत सधी रही. अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के टूटते ही पाकिस्तानी पारी का मोमेंटम बिगड़ गया और उसने लगातार अंतराल में विकेट खोए. पाकिस्तान टीम 45.3 ओवरों में 305 रनों पर ढेर हो गई.