ताजा खबर
मुंबई गोरेगांव के निवासियों का आशियाना उजाड़ने में लगा है आरे प्रशासन
मुंबई गोरेगांव के निवासियों का आशियाना उजाड़ने में लगा है आरे प्रशासन
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट आदिवासियों के सहयोग में उतरा मैदान में !!
जनता त्रस्त कामकाज ध्वस्त आरे प्रशासन मस्त
मुंबई-गोरेगाव आरे कॉलोनी यूनिट-29 मयूर नगर आदिवासी जिवाचा पाड़ा में आदिवासी समाज के लोगो का मकान आरे प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया !! और उन्हें 3महीने में जगह खाली करने को क़हा गया है आरे प्रशासन के द्वारा आज आदिवासी समाज वहाँ पर कई वर्षों से रह कर अपना जीवन यापन करता आ रहा है उनके पास ज़रूरत का हर दस्तावेज मौजूद है अब उनके सहयोग में प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है !!