मनोरंजन
मुंबई गोरेगांव चित्रनगरी में I.T.C.A 2023 का आयोजन किया गया

मुम्बई
गोरेगांव चित्रनगरी में I.T.C.A 2023 का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शाहरुख खान और ध्रुब शर्मा रहे!इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा कि युवा वर्ग को प्रेरित करके उनको कला के विभाग में अग्रसर करना इस कार्यक्रम में बड़ी बड़ी विभूतियों का समावेश रहा! कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वल व राष्ट्रगान के साथ आरम्भ किया गया!शाहरुख व ध्रुब के द्वारा सभी अतिथियों को अवार्ड देकर समान्नित किया गया!आयोजको का कहना था!कि अगले वर्ष इससे बड़े पैमाने पर अवार्ड कार्यक्रम सुनिश्चित किया जायेगा!कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ