
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
मुकेश कुमार फर्ज़ी गवाह बना जोगापुर काशी राम कॉलोनी रहने वाला है
आखिर किसके सरपरस्ती में तेजी से फल फूल रहा है पैसा लेकर गवाह बनने का अवैध कारोबार
प्रतापगढ़ के ईमानदार ऑफिसरो के कार्यशैली पर पानी फेर रहे हैं प्रतापगढ़ क्षेत्र के कुछ मुन्ना भाई
योगी राज में प्रतापगढ़ क्षेत्र में कुछ मुन्ना भाई चंद पैसों की आड़ में झूठे फर्जी तरीके से गवाह बन रहे पर ऐसे मुन्ना भाई के कारनामे पर स्थानीय पुलिस आखिर क्यों है बेखबर
सूत्रों की माने मुकदमा में गवाह बनने के लिए लिया करते हैं ₹5000 से लेकर ₹10000 की मोटी रकम
कई अवैध कार्यों को अंजाम देने वाले मुन्ना भाई के लिए गवाही देने के काम को बनाया इसे अपना कारोबार
अब देखना यह है कि इस तरह के अवैध तरीके से पैसा लेकर गवाही देने वाले मुन्ना भाई पर शिकंजा कसता है या फिर नहीं अपने आप में बड़ा सवाल है