
मृतकों में पांच अकेले सीतापुर के
आईआरसीटीसी ने ट्रेन हादसे में नौ मृतकों की सूची जारी की है। मृतकों में सीतापुर के शत्रु दमन सिंह (65), मिथिलेश कुमारी (62), अंकुल कश्यप, दीपक कश्यप और भसीन ट्रेवेल्स के हरीश कुमार भसीन उर्फ पप्पू, हरदोई के परमेश्वर दयाल गुप्ता (55), लखीमपुर खीरी की शांति देवी, लखनऊ की मनोरमा अग्रवाल (80) हिमानी बंसल (22) शामिल हैं।
योगी ने दिए दो-दो लाख रुपये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन हादसे पर दुख जताते मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने के आदेश दिए। सीएम के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कमान संभाल ली है। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से भी फोन पर बात की।