
पाकिस्तान से वापस भारत लौट रही है अंजू, बोली- सब सवालों के जवाब हैं तैयार
राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू इस माह यानी अक्टूबर के अंत तक वापस भारत लौट रही है. अंजू ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
‘मीडिया से खास बातचीत में अंजू ने बताया कि वो अपने बच्चों के लिए आ रही है. सभी सवालों का जवाब देने के लिए वो तैयार है. सबके सभी सवालों के वो जवाब देग.
अंजू ने बताया कि पाकिस्तान में उनके वीजा की लिमिट समाप्त हो रही है. उन्हें वापस अपने बच्चों के पास आना है. कहा कि अलवर लौटकर वो अपने बच्चों से बात करेगी.
उनके सभी सवालों के जवाब देगी. कहा कि वो देश की सुरक्षा एजेंसी या पुलिस के सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है. उसने कुछ गलत नहीं किया है. वो जो भी कर रही है अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कर रही है. !!