संवाददाता-अजीत पाण्डेय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आगामी 07 जुलाई 2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। मौके पर कोई कमी न रहने पाए। सम्भावित बरसात के दृष्टिगत समुचित तैयारी पर विशेष बल दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
मुख्यमंत्री ने सभी को श्रावण मास की बधाई देते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि श्रावण मास में ही प्रधानमंत्री जी का आगमन वाराणसी हो रहा है। ऐसे में शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। आगामी दो दिवस तक ‘प्लास्टिक मुक्त काशी’ का अभियान चलाया जाए।