
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
हज़रतगंज जय हिन्द सिनेमा के पीछे छिपकर अपार्टमेंट में रहने वाले जालसाज परिवारों ने राजधानी समेत कई राज्यो में 50 करोड़ से भी अधिक फ्राड किया है।राजस्थान पुलिस ने जारी किया पोस्टर।दो वर्षों से अपने पैतृक निवास से भागकर अपार्टमेंट में रह रहा जालसाज परिवार।