ताजा खबरलखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी में ‘छोटी काशी’ के नाम से सुविख्यात पावन गोला गोकर्णनाथ स्थित शिव मंदिर

लखीमपुर खीरी __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता शिवकांत शुक्ला _
दरअसल जनपद लखीमपुर खीरी में ‘छोटी काशी’ के नाम से सुविख्यात पावन गोला गोकर्णनाथ स्थित शिव मंदिर कॉरिडोर एवं ₹1,622 करोड़ लागत की 373 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में आज सम्मिलित हुआ।
विकास की यह परियोजनाएं लखीमपुर खीरी की जनता-जनार्दन के जीवन को सुगम बनाने के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार का नव सृजन भी करेंगी।
शिवरात्रि से पूर्व प्राप्त इन उपहारों के लिए सभी शिव भक्तों तथा लखीमपुर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश