इंटरव्यू
मुम्बई गोरेगाँव दमदार 24न्यूज़ ऐप का उद्घाटन समाजसेवी श्री अभिजीत राणे जी के द्वारा किया गया !!

मुम्बई गोरेगाँव !!
दमदार 24न्यूज़ ऐप का उद्घाटन समाजसेवी श्री अभिजीत राणे जी के द्वारा किया गया !!
रिपोर्टः अजीत पाण्डेय
दमदार24न्यूज़ का ऐप का उद्घाटन धड़क कामगार युनियन के संस्थापक व कई दैनिक अख़बार के सम्पादक श्री अभिजीत राणे जी के द्वारा किया गया श्री अभिजीत राणे जी ने क़हा कि मै हर संभव दमदार 24न्यूज़ का सहयोग करूँगा इस कार्यक्रम में दमदार 24न्यूज़ के सम्पादक महेन्द्र कुमार पाण्डेय व उपसंपादक अजीत पाण्डेय उपस्थित रहें !! विमोचन का कार्यक्रम धड़क कामगार युनियन के राष्ट्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुआ !! श्री अभिजीत राणे जी दमदार 24न्यूज़ के प्रमुख सम्पादक महेन्द्र कुमार पाण्डेय को पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएँ अर्पित किये !! और साथ में लोगों को जुड़ने के लिये प्रेरित भी किये !!