
मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ __
‘मैं वापस आऊंगा,’ फडणवीस को लेकर ट्वीट पर महाराष्ट्र बीजेपी को देनी पड़ी सफाई
महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चर्चा में हैं. एक दिन पहले महाराष्ट्र बीजेपी के एक ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में फडणवीस को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. बाद में पार्टी ने आधिकारिक पेज से ट्वीट डिलीट कर दिया. उसके बाद दूसरे दिन पार्टी ने साफ कर दिया कि एक उत्साही कार्यकर्ता की वजह से गलतफहमी फैली है.
बता दें कि महाराष्ट्र भाजपा के एक्स हैंडल से 27 अक्टूबर को एक वीडियो के साथ पोस्ट किया गया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में फडणवीस घोषणा करते दिख रहे हैं कि वो राज्य की फिर से कमान संभालेंगे. चर्चाएं तेज हुईं तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा, “यह वीडियो एक ‘उत्साही’ पार्टी कार्यकर्ता ने पोस्ट कर दिया था. इसका कोई गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए”