युवक की गला रेत कर हत्या खेत में मिला खून से लथपथ शव
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
यूपी अलीगढ़
युवक की गला रेत कर हत्या खेत में मिला खून से लथपथ शव परिजनों ने 4 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप।
अलीगढ़ में खून से लथपथ शव खेत में मिलने के बाद हड़कंप मच गया आनन-फानन में इसकी सूचना इलाका पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी व इलाका पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए दो टीमों को गठित कर दिया है इलाका पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है फिलहाल संदिग्ध युवकों के लिए पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव बलीपुर का है जहां के रहने वाले पिंकू का शव खेत में खून से लथपथ अवस्था में मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल नजर आ रहा है, पिंकू के चार दोस्तों पर हत्या करने के आरोप भी लगे हैं जिसको लेकर परिजनों के द्वारा इसकी सूचना इलाका पुलिस को देते हुए 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है परिजनों का कहना है पिंकू के चार दोस्त ही पिंकू को घर से बुलाकर ले गए थे जिसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई है परिजनों के द्वारा पिंकू के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी का साफ तौर पर कहना है एक शव खेत में पड़ा मिला है इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही के लिए दो टीमें गठित कर दी गई है परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा और आगे की जांच पड़ताल की जाएगी। #धारदार हथियार से की युवक की हत्या को अंजाम दिया गया !!