युवक नें फांसी लगाकर दिया जान शीतलागंज पट्टी प्रतापगढ़
संवाददाता राजमणि शुक्ला की खास रिपोर्ट
यह मामला शीतलागंज पट्टी का है जहाँ सचिन गुप्ता 22 वर्ष S/O संजय गुप्ता के बेटे नें फांसी लगाकर खुद को दुनिया से अलबिदा बोल दिया !! अभी तक घटना का खुलसा नहीं हो पाया की युवक फांसी क्यों लगाई इसकी जाँच पुलिस द्वारा चल रही !! फिलहाल मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम पुलिस की मौजूदगी में किया जा रहा!!