युवक मुकेश पटेल व्यापारी का शव बाग में फांसी के फंदे पर लटकता दिखाई पड़ा
मौके पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ एकत्र
पुलिस को सूचना देकर मामले को अवगत कराया
प्रतापगढ़ नगर पंचायत मांधाता के लाखापुर वार्ड के निवासी मुकेश पटेल किराना का व्यवसायी है तथा अधिवक्ता भोला पटेल का भतीजा है
आज सुबह मुकेश पटेल का शव पेड़ से लटकता देखा गया
ग्रामीणों की बड़ी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई
इसके पहले भी इस व्यापारी युवक के साथ अपहरण जैसी घटना पहले प्रकाश में आ चुकी थी मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का था मुकेश बेहोशी की हालात में शनिदेव के जंगल में पाया गया था मौके पर परिजन पहुंचकर मुकेश पटेल का इलाज करा कर पुनः मुकेश अपना जीवन यापन करने लगा था
आज इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है मौके पर पुलिस का इंतजार कर रहे हैं आगे की प्रक्रिया चल रही है पुलिस जांच के अनुसार मामला साफ होगा