
ब्रेकिंग अपडेट प्रतापगढ़
राहगीरों के लिए मौत का नेवता दे रहा है वन विभाग का आधा गिरा हुआ शीशम का पेड़
वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना हुआ है गिरा हुआ शीशम का पेड़ हो सकता है कोई
बड़ा रोड हादसा वन विभाग की लापरवाही की वजह से
5 दिन से वन विभाग का शीशम का पेड़ रोड के बगल गिरा हुआ है जिससे आवागमन में
लोगों को हो रही है परेशानी बड़े वाहन नहीं आ जा पा रहे हैं
सांडवा चंद्रिका क्षेत्र का वन विभाग हो गया है लापरवाह बड़ा सवाल उठता है कि क्यों नहीं पेड़ को
हटाया गया रोड से क्या वन विभाग किसी की मौत हो जाने का कर रहा है इंतजार
पूरा मामला है गायघाट रोड से चंदिकन जाने वाला मार्ग गौरबरी के पास का