
राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को बताया ‘स्कैम’, पीएम मोदी पर लगाया आरोप…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “अब ये निकलकर सामने आया है कि ये भारत के बड़े कॉर्पोरेट्स से धन उगाही का एक तरीका था. एक ऐसा तरीका जिसमें कंपनियों से धन लिया जाए, उन्हें धमकी दी जाए और बीजेपी को चंदा देने के लिए मजबूर किया जाए.
ये दुनिया का सबसे बड़ा उगाही रैकेट है और इसे भारत के पीएम चलाते हैं.”राहुल गांधी ने कहा, “इलेक्टोरल बॉन्ड स्कैम से जुड़े लोगों को सोचना चाहिए कि कभी न कभी बीजेपी की सरकार बदलेगी. इसके बाद ऐसी कार्रवाई होगी कि ये फिर कभी नहीं होगा. ये मेरी गारंटी है.”
राहुल गांधी ने कहा, “इलेक्टोरल बॉन्ड से बड़ा कोई भ्रष्टाचार नहीं हो सकता. ये पीएम मोदी जी ने कराया है. ये इस लेवल का भ्रष्टाचार है कि देश के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को करप्शन में लगा दो. सीबीआई को, ईडी को, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को. ”