
Vande Bharat: यूपी-बिहार वालों के लिए खुशखबरी, इन शहरों के बीच चलेगी वंदे भारत; जानिए डिटेल्स
Lucknow Patna Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ने भारतीय रेलवे की दिशा और दशा बदलकर रख दी है। अब तक लगभग सभी राज्यों को उसकी वंदे भारत ट्रेनें मिल चुकी हैं। उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत मिलने वाली है, जोकि लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी साबित होगी। यह वंदे भारत ट्रेन यूपी और बिहार के बीच चलेगी। यानी कि दो राज्यों को इस एक ट्रेन से फायदा मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ से बिहार की राजधानी पटना के बीच यह वंदे भारत चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ से सुल्तानपुर और वाराणसी होते हुए पटना तक चलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इस सेवा के लिए रूट सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है।