
झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर आईटी की छापेमारी में अब तक 290 करोड़ रुपये मिले हैं. नोटों की गिनती अभी भी जारी है. इस पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कांग्रेस को घेरा है. निशिकांत दुबे ने कहा है कि जो रेड पिछले 3 दिन से चल रही है उसमें 290 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी थी 8 लॉकर खुलना बाकी हैं. 10 कमरे खुलने बाकी हैं. ये संख्या अगर 500 करोड़ तक चली जाए तो आश्चर्य नहीं होगा. संपत्ति भी हजारों करोड़ की होगी. कांग्रेस ने पूरे देश के अर्थतंत्र को खोखला बना दिया है. ये पैसा एक आदमी का नहीं होगा. ये कांग्रेस का पैसा हो सकता है.