
यूपी में वकीलों की हड़ताल घोषित कर दी गई है। कल यूपी भर में अदालतों का कामकाज ठप रहेगा। यह घोषणा वकीलों के सबसे बड़े और ताकतवर संगठन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने की है। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज और उसके बाद हुए उपद्रव का मामला काफी तूल पकड़ रहा है।