
प्रयागराज माघ मेला मेँ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर आलोपी बाग मटियारा रोड के पंडाल पुल नंबर 4 रामानुज नगर में भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है ॥राष्ट्रीय कथा वाचक के रूप मेँ व्यासपीठ पर विद्यमान आचार्य व्यास मुनि शुक्ला जी है हजारों की तादात मेँ भक्त कथा का रसपान कर रहें है ॥
संवाददाता अंकित पाण्डेय की ख़ास रिपोर्ट __