प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 15.04.2024
रंगदारी के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार( थाना लालगंज)
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में आज दिनांक 15.04.2024 को जनपद के थाना लालगंज के उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह मय हमराह का0 अमर कुशवाहा, का0 श्रीचन्द्र द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना लालगंज के मु0अ0सं0 94/2024 धारा 384,386,323,427,506 भादवि से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त जितेन्द्र सिंह उर्फ दउवा पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम कलापुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र सेवांक बाबा के स्थान के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरण- पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र सिंह उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 23.03.2024 को रानीगंज कैथौला बाजार से एक व्यक्ति से 5000/- रुपये की रंगदारी ली थी , जिसमें मेरे साथी राहुल ने 3000/- रुपये रख लिए थे, बाकी 2000/- रुपये मैने रख लिए थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. जितेन्द्र सिंह उर्फ दउवा पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम कलापुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह मय हमराह का0 अमर कुशवाहा, का0 श्रीचन्द्र थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।