रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार शाम लखनऊ पहुंचेंगे
लखनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 05 मई को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का रविवार शाम 07:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग आवास जाएंगे।
रक्षा मंत्री अगले दिन 06 मई को शाम 6:00 बजे माधव सभागार, सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर में आयोजित समरसता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत शाम 7:05 पर निराला नगर से दुबग्गा रिंग रोड जाएंगे और वहां फरीदीपुर में भूहर पुलिस चौकी के समीप आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
अगले दिन 7 मई मंगलवार को प्रातः 09:30 बजे कालिदास मार्ग आवास से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 10:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होंगे।