
पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज लक्ष्मीकांत सेंगर जी ने पट्टी कोतवाल आलोक कुमार और छेत्र वासियों के साथ धूमधाम से मनाया अपना जन्मदिन
बहुत ही व्यवहार कुशल एवं नेक दिल इंसान हमेशा गरीबों की मदद करने वाले ईमानदार पृथ्वी गंज चौकी इंचार्ज लक्ष्मीकांत सेंगर जी का जन्मदिन था इसके उपलक्ष्य में उन्होंने पृथ्वी गंज कोतवाली के अंदर सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के सम्मानित मौजूद रहे, पट्टी कोतवाल आलोक कुमार जी अपने समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे,इंद्रधान दुबे प्रधान, परशुराम ओझा उर्फ सच्चे दुबे प्रधान, सतीश ओझा BDC,अंबरीश ओझा BDC, अखिलेश ओझा संतोष ओजा जितेंद्र यादव सुलभ मिश्रा संतोष कुमार ,बृजेश ,नवीन सोनी ,संजय पाल, बबलू प्रधान साजन ,कमलेश पाण्डेय,अनुज पाण्डेय, सुंदरकांड खत्म होने के बाद सभी लोगों ने आरती लिया प्रसाद लिया उसके बाद कोतवाल साहब की तरफ से सभी सम्मानित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी