
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
ब्रेकिंग…प्रतापगढ़
लाइट बनाते समय लाइनमैन करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से हुआ घायल प्रयागराज रेफर
एक लाइन मैन को देखना पड़ता है 2 फीडर पर 24 घंटे काम जिस कारण हुआ बड़ा हादसा
पट्टी तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र सदहा लाइनमैंन विनोद तिवारी पुत्र स्वामीनाथ तिवारी बिजली ठीक करते समय करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश की वजह से दिन रात लाइन डिस्टर्ब रहा जिस कारण लाइनमैन सप्लाई बहाली को लेकर दिन रात एक कर दिए जिसकी वजह से बड़ा हादसा हुआ।आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज स्वरूपरानी रेफर कर दिया।
पावरहाउस पर लाइनमैन की कमी होने की वजह से एक ही लाइनमैन से 24 घण्टे से ज्यादा काम लेने की वजह बनी हादसे का कारण।सूत्रों के अनुसार सभी विद्युत उपकेंद्र पर एक लाइनमैन से 24 घण्टे काम लिया जाता है जिससे आये दिन विद्युतकर्मी हादसे का हो रहे शिकार।जब एक लाइन मैन से 24 घण्टे लेंगे काम तो हादसा लाजमी है और इस हादसे के जिम्मेदार होंगे आला अधिकारी।
इसी तरह 22 जून को देल्हुपुर उपकेंद्र पर मानसिंह लाइनमैन काम करते समय 33kva की चपेट में आ गया उसका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा हैं।आला अधिकारियों को मामले का संज्ञान लेकर जल्द लाइनमैन की कमी को दूर कर होने वाले हादसों में सुधार लाना चाहिए।।
–दमदार 24न्यूज़ —