
प्रतापगढ़ भाजपा प्रत्याशी तीन को करेंगे नामांकन
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी व सांसद संगमलाल गुप्ता ने मंगलवार को चिलबिला इलाके में जनसम्पर्क कर लोगों से केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता ने माता शीतला धाम पर आयोजित अनुष्ठान में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने महुली, सदर बाजार, श्यामविहारी गली, जीजीआईसी के आसपास रहने वालों से जनसम्पर्क किया। संगमलाल गुप्ता अपना नामांकन पत्र तीन मई को दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले कटरा रोड स्थित आईटीआईकालेज के सामने एक जनसभा होगी। वहां से सीधे कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।