
सहारनपुर–दमदार 24 न्यूज
मुजफ्फरनगर -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, पहले चरण के चुनाव से ही हवा कुछ और चल रही है.
➡हवा चल रही है जो भाजपा का सुपड़ा साफ कर देगी।
➡शाहिद सिद्दीकी सपा में शामिल हुए उनका धन्यवाद।
➡सपा सरकार में मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक कम हुए।
➡सपा की सरकार ने पुलिस को 100 नंबर दिया था।
➡इस 100 नंबर को भाजपा के लोगों ने 112 कर दिया।
➡100 से 112 हुआ तो पुलिस ने अपनी वसूली बढ़ा दी।
➡हम सभी को राशन में आटा और डाटा मुफ्त देंगे।।