
पश्चिमी जोन के अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रही पारा कोतवाली पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
राजधानी कोतवाली के तेजतर्रा कर्तव्य निष्ठ ईमानदार संघर्षशील कर्तव्य परायण ओजसवान पारा कोतवाल के क्षेत्र में दबंगो के हौसले बुलंद
पारा में दबंगों ने पति पत्नी को पीटा पति की ईलाज के दौरान मौत
होली का रंग पड़ा फीका कर्तव्य लिस्ट इमानदार संघर्षशील संवेदनशील पारा कोतवाल पर पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप
पुरानी रंजिश के चलते दबंग संजय शर्मा ने अपने साथियों संग मुन्ना साहू पर किया जान लेवा हमला
होली वाले दिन सुबह घर के अंदर घुस कर दबंगों ने किया हमला
मुन्ना को किया लहुलुहान इलाज के दौरान बीती रात मौत
मुन्ना की पत्नी रिंकी देवी का अस्पताल में चल रहा इलाज
आस पास के लोगो ने दबंगों की बताई पहचान संजय शर्मा ,विकास राहुल,अनिल
पीड़ित के परिवार और आसपास के लोगो ने पुलिस पर लगाया आरोप
पारा कोतवाली की इमानदार संघर्षशील कर्तव्य निष्ठ संवेदनशील पुलिस ने पीड़िता को ही धमकाया परिवार के लोगो ने बताया कि दरोग़ा भूपेंद्र का कहना है कि अभी कोई मरा तो नहीं जब मरेगा तो देखा जाएगा
पारा पुलिस के बिगड़े बोल आरोपियों को छोड़ पीड़ित परिवार को ही धमका रही पुलिस
पारा पुलिस के बिगड़े बोल आरोपियों को छोड़ पीड़ित परिवार को ही धमका रही पुलिस
जो भी पीड़िता का लेगा पक्ष उसे दिखायेंगे दरोग़ा जी कोर्ट का राश्ता